Polling party left for polling booth from Shimla for Rampur Jubbal Kotkhai

रामपुर जुब्बल कोटखाई के लिए शिमला से पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टी,

प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर जहा चुनावी प्रचार जोरो पर है वही निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी है और  30 अक्तूबर में मतदान प्रक्रिया के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी है मंगलवार को शिमला से जुब्बल कोटखाई और  संसदीय क्षेत्र रामपुर के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई। मंगलवार को सुबह 11 बजे 

लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से परिवहन निगम की बसों में कर्मचारियों को भेजा गया। आज रामपुर में सभी पोलिंग पार्टी पहुंचेगी और बुधवार को प्रशिक्षण देने के बाद पोलिंग बूथ के लिए कर्मचारी रवाना होंगे। 

रामपुर विस क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 156 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया पूरी करने के लिए करीब 850 चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं,  इसके अलावा हर बूथ में पुलिस, होमगार्ड और पैरामिलिट्री के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 500 चुनाव कर्मी जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में तैनात होंगे। स्थानीय प्रशासन ने चुनाव कर्मियों को लाने और ले जाने के लिए एचआरटीसी की करीब 40 बसों की व्यवस्था की गई है। 

30 अक्टूबर को मंडी लोकसभा उपचुनाव ओर जुब्बल कोटखाई विधानसभा के लिए मतदान होगा, जबकि 2 नवंबर को चुनाव के इसके नतीजे घोषित होंगे। चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव करवाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है और आज रामपुर  पहुंचे जिसके बाद बुधवार को प्रशिक्षण लेने के बाद बूथ के लिए रवाना होंगे। वही कर्मियों में कोविड का डर भी सत्ता रहा है । कर्मियों का कहना है कि अभी तक कोरोना खत्म नहीं हुआ है ऐसे में डर लग रहा है लेकिन वे एहतियात बरतेंगे और जो दिशा निर्देश दिए है उनका पालन करेंगे।