बाहर प्रदूषण अंदर मच्छर सोने नहीं दे रहे, दिल्लीवालों के लिए डबल टेंशन

राजधानी दिल्ली में डेंगू का आतंक भी पलूशन के साथ-साथ बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के केस 41.5 फीसदी ज्यादा आए हैं। पिछले साल इस समय तक डेंगू के कुल 1537 मामले थे जबकि इस साल अब तक 2175 केस आ चुके हैं।

delhi dengue cases
दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़े

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली: पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में करीब 41.5 प्रतिशत बढ़ोतरी है। पिछले साल इस समय तक डेंगू के कुल 1537 मामले सामने आए थे। इस साल अभी तक डेंगू के 2175 मामले दर्ज हो चुके हैं। अभी तक इस बीमारी से किसी की मौत की सूचना नहीं है। लेकिन डेंगू डेथ रिव्यू कमिटी मौत के कई मामलों पर रिव्यू कर रही है। इसके बाद रिपोर्ट जारी करेगी।
चार साल में सबसे अधिक मामले
एमसीडी के पब्लिक हेल्थ विभाग के अफसरों के अनुसार, इस साल डेंगू के मामले पिछले चार सालों की तुलना में सबसे अधिक हैं। पिछले साल इस समय तक डेंगू के मामले 1537 थे। साल 2020 में इस समय तक डेंगू के 612, साल 2019 में इस समय तक 1530 और साल 2018 में अक्टूबर के अंत तक 1595 मामले थे। साल 2021 में डेंगू से 23, 2020 में डेंगू से एक, 2019 में दो, और 2018 में डेंगू से 4 लोगों की मौत हुई थी। अफसरों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले 41.5 प्रतिशत अधिक हैं।
घरों में मच्छरों की संख्या अधिक
पब्लिक हेल्थ विभाग के अफसरों का कहना है कि पिछले दिनों की तुलना में रात का तापमान दिन के तापमान की तुलना में काफी नीचे है। तापमान जब 24 डिग्री सेल्सियस से कम होता है, तो मच्छरों के लिए इतने तापमान में सर्वाइव करना मुश्किल होता है। लेकिन घरों के अंदर तापमान अभी भी 27 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक है। इतना तापमान मच्छरों के सर्वाइव करने के लिए बेहतर माना जाता है जिससे बाहर सर्दी होने के बावजूद मच्छर अंदर की ओर रात में भाग रहे हैं।