विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के लिए बीते सोमवार को मुंबई में बोली लगाई गई. कई क्रिकेटर्स को करोड़ों रुपये देकर टीम्स ने खरीदा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपये देकर खरीदा. पूजा वस्त्राकर की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मुंबई टीमों के बीच पूजा को खरीदने की होड़ मच गई. शहडोल, मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्राकर ने पहली बार प्रदेश का नाम रौशन नहीं किया है. वो पहले भी कई बार मैदान में तालियां लूट चुकी हैं.
कुछ दिनों पहले पिता को दिलाई थी कार
TOI
The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा वस्त्राकर ने अपने पिता, बंधन राम वस्त्राकर को 15 लाख रुपये की कार खरीद कर दी थी. पिता को ये फिज़ूलखर्ची लगी. The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे छोटी बेटी के लिए 1.9 करोड़ की बोली लगने की खबर सुनने के बात पिता बंधन राम ने इस रकम को एफडी में डालने की हिदायत दी.
पूजा आज जिस मकाम पर पहुंची हैं, वहां तक का उनका सफ़र आसान नहीं था. लंबे संघर्ष के बाद उन्हें भारत की ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिला.
4 साल की उम्र से खेल रही हैं क्रिकेट
ESPN Cric Info
पूजा ने Female Cricket को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे सिर्फ़ 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं. जिस मोहल्ले में वे पली-बढ़ी वहां क्रिकेट के दीवाने भरे पड़े थे. बचपन से ही उन्हें बल्लेबाज़ी आकर्षित करती थी. मोहल्ले के बच्चे उन्हें खेलने नहीं देते थे और सिर्फ़ फ़िल्डिंग करवाते थे.
बचपन में मां चल बसी
Twitter
पूजा ने सिर्फ़ 10 साल की उम्र में ही मां को खो दिया. उन्होंने अकेडमी में ट्रेनिंग शुरु ही की थी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनकी एक बड़ी बहन प्रोफ़ेशनल धावक थीं और 100 मीटर नेशनल्स में हिस्सा ले चुकी थीं, उन्होंने भी अपना एथलेटिक्स का सपना छोड़ दिया और पढ़ाई पर ध्यान देना शुरु किया. पूजा को उनकी बड़ी बहन ने ही पाल-पोसकर बड़ा किया. मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाली पूजा को ताने भी सुनने पड़े. उनसे खेलना छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा जाता लेकिन उनके सिर पर क्रिकेट का जुनून सवार था.
वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास
Twitter
2022 के विमेन्स वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान भारतीय टीम की बेहद खराब शुरुआत हुई थी. स्कोर था 18 और 6 बल्लेबाज़ पवैलियन लौट चुके थे. स्नेहा राणा और पूजा वस्त्राकर ने 7वें विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. पूजा की मदद से टीम ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी.