Poonam Kaur Rahul Gandhi News: कर्नाटक बीजेपी की नेता प्रीति गांधी ने राहुल गांधी की ऐक्ट्रेस पूनम कौर का हाथ पकड़े तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही लिखा कि अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए!’ इस पर पूनम कौर ने जवाब देते हुए लिखा कि यह बिल्कुल आप अपमान कर रही हैं, याद रखें प्रधानमंत्री नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं। मैं फिसल गई और लगभग गिरने ही वाली थी, इस तरह सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया।
हैदराबाद: राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चार दिनों से तेलंगाना में डेरा डाले है। यहां शनिवार को राहुल गांधी के साथ अभिनेत्री पूनम कौर ने पदयात्रा की। इस पर कर्नाटक बीजेपी की नेता प्रीति गांधी ने राहुल गांधी की ऐक्ट्रेस पूनम कौर का हाथ पकड़े तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को प्रीत गांधी ने लिखा, ‘अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए!’ प्रीति गांधी के पोस्ट के बाद वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया। वहीं पूनम कौर ने प्रीति गांधी का जवाब देते हुए लिखा कि यह बिल्कुल आप अपमान कर रही हैं, याद रखें प्रधानमंत्री नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं। मैं फिसल गई और लगभग गिरने ही वाली थी, इस तरह सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया।’ उन्होंने राहुल गांधी के लिए लिखा, ‘थैंक यू सर’।
पूनम कौर की प्रतिक्रिया के बाद प्रीति गांधी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कांग्रेस ने भी उन्हें निशाने पर लिया और एक महिला होकर भी एक दूसरी महिला का मजाक बनाने और उसे बदनाम करने जैसे आरोपों पर घिर गईं। महिला कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज नत्ताशा शर्मा ने लिखा कि तुम औरत हो कर इतना कैसे गिर जाती हो… तुमसे ज्यादा नीच और गिरा हुआ मैंने तो आज तक नहीं देखा… कुछ तो शर्म करो तुम या फिर बेच खाई है…?’
‘आप बिना समय गंवाए तुरंत अपना इलाज करवाइए’
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रीति गांधी के ट्वीट पर लिखा,’शर्म की बात ये है एक ‘महिला’ है..’ इसी तरह गुजरात कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने लिखा, ‘आप बिना समय गंवाए तुरंत अपना इलाज करवाइए। आपकी यह मानसिक स्थिति आपके परिवार व पड़ोस के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है।’
‘आपके बीमार दिमाग का सबूत’
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘हां वह अपने परदादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं- और हमारे इस महान देश को एकजुट कर रहे हैं। इसके अलावा, आपके बचपन के दुख गहरे हैं और आपके बीमार दिमाग का सबूत हैं। आपको इलाज की जरूरत है।’