नायक और खलनायक, दोनों ही भूमिकाओं में दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा न सिर्फ एक सफल अभिनेता रहे, बल्कि एक सक्रिय राजनेता भी रहे। हालांकि, अभिनय के साथ साथ राजनीति में पारी खेलने के बावजूद जिस चीज के लिए अभिनेता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे वह थी उनकी लव लाइफ। आज पूनम सिन्हा (शत्रुघ्न की पत्नी) के 73वां जन्मदिन पर जानिए दोनों की पहली मुलाकात के बारे में।
शत्रुघ्न को पहला ब्रेक देव आनंद ने दिया था। शत्रुघ्न ने देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 1969 में मोहन सहगल की फिल्म ‘साजन’ में एक पुलिस इंस्पेक्टर का छोटा सा रोल निभाया, लेकिन उनका फिल्मी करियर चल पड़ा। शत्रुघ्न, फिल्म ‘मेरे अपने’ में ‘छेनू’ का किरदार निभाकर काफी फेमस हो गए।
फिल्मों में काम के दौरान ही एक बार उनकी मुलाकात पूर्व मिस यंग इंडिया पूनम चंडीरमानी से हुई। पूनम भी एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं। वो चंद फिल्मों में भी नजर आईं। शत्रु उन्हें देखते ही दिल दे बैठे। धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा। एक बार पूनम और शत्रुघ्न ट्रेन से कहीं घूमने जा रहे थे। तभी चलती ट्रेन में उन्होंने एक पेपर पर फिल्म पाकीजा का फेमस डायलॉग ‘अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा…’ लिखा। इसके बाद वो घुटनों पर बैठे और ये खत देकर पूनम को प्रपोज कर दिया।
लेटर पढ़कर पूनम मुस्कुरा दीं और हां बोल दिया। शत्रु ने अपने बड़े भाई राम से पूनम से शादी करने की इच्छा जाहिर की। राम सिन्हा अपने छोटे भाई का प्रस्ताव लेकर पूनम की मां से मिलने के लिए उनके घर गए। राम की बात सुनते ही पूनम की मां भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी दूध जैसी गोरी और कहां वह लड़का, वह भी चोर की एक्टिंग करता है। वह मेरी बेटी से कैसे शादी करेगा। उस दिन तो राम सिन्हा घर आ गए, लेकिन बाद में इन दोनों ने अपनी तरह से बात की और फिर उनकी शादी हो गई। कहते हैं कि जब शत्रुघ्न की पूनम से शादी हुई तो उनका अफेयर रीना रॉय से भी चल रहा था।