This Is India : इंटरनेट पर एक व्यक्ति ने अपने साइकिल चलाने के अंदाज से पब्लिक को हैरान कर दिया है। शख्स का हैरतअंगेज कारनामा देख एक आईपीएस अधिकारी ने उसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता का है।
हैंडल छोड़कर साइकिल चलाना रिस्की होता है। इसके चक्कर में हममें से बहुत से लोग बचपन में चोटिल भी हुए होंगे! हालांकि, युवाओं के बीच हैंडल छोड़कर साइकिल दौड़ाना स्वैग से कम नहीं। ऐसे में वे इस स्टंट को बड़े गर्व के साथ करते हैं। लेकिन भैया, सोशल मीडिया पर एक ऐसे आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने खूब सारे सामान के साथ जब हैंडल छोड़कर साइकिल चलाई तो इंटरनेट यूजर्स उसकी गजब की Skill देख हैरान हो गए। एक आईपीएस अधिकारी ने शख्स का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे। जबकि दूसरे अधिकारी ने लिखा- और कुछ मिले ना मिले, जीवन में बस इतना कॉन्फिडेंस मिल जाए! दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता का है।
कभी किसी को ऐसा कुछ करते देखा था?
इस 32 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक शख्स हैंडल छोड़कर साइकिल चला रहा है। उसने सिर पर कुछ सामान रखा है, और उसे दोनों हाथ से पकड़े है। ऐसी स्थिति में भी वह जिस तरह से व्यस्त सड़क पर साइकिल दौड़ा रहा है वह देखकर काबिल-ए-तारीफ है। क्योंकि ऐसे साइकिल चलाना सबके बस की नहीं। हालांकि, यह काफी रिस्की है जिसके कारण दुर्घटना भी हो सकती है। साफ नजर आ रहा है कि शख्स को अपने ऊपर कितना रोसा है। वह बिना रुके और घबराए सिर पर रखे सामान को दोनों हाथ से पकड़े लगातार पैडल मारते हुए आगे बढ़ रहा है। हैंडल छोड़ने के बावजूद भी साइकिल उसके पूरे कंट्रोल में है। बंदे का यह स्टाइल लोगों का दिल भी जीत रहा है।
‘इसे कॉन्फिडेंस नहीं, Skill कहते हैं!’
यह वीडियो को आईपीएस आरीफ शेख (@arifhs1) ने 7 जनवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा- और कुछ मिले ना मिले… life में बस इतना confidence मिल जाए…। अबतक इस क्लिप को 8 लाख 70 हजार से अधिक व्यूज और 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने लिखा- शानदार टैलेंट है। दूसरे ने लिखा- इसे कॉन्फिडेंस नहीं skill कहते हैं। वहीं तीसरे बंदे ने कमेंट किया – कॉन्फिडेंस मिल जाएगा…लेकिन साथ में गरीबी भी मिलेगी। इसी तरह से तमाम यूजर्स हैंडल छोड़कर साइकिल दौड़ते इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें।