भारी बारिश से उजड़ गया गरीब का आशियाना

भारी बारिश से उजड़ गया गरीब का आशियाना

हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धिरड के गांव धिरड में एक गरीब परिवार का आशियाना भारी बारिश के चलते गिर गया है मंगलवार को सुबह गरीब का आशियाना तहस-नहस हो गया गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर थे जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया अगर मकान के अंदर परिवार के सदस्य होते तो शायद जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था यहां पर यह कहावत भी सत्य प्रतीत हो रही है जाके राखो साइयां मार सके ना कोई मकान गिरने से थोड़ी देर पहले ही परिवार के सभी सदस्य बाहर काम करने के लिए निकले थे कि अचानक मकान गिर गया जानकारी अनुसार गाँव धिरड के रघा राम पुत्र हरजु राम सुबह घर के आंगन में काम कर रहे थे कि तभी चार कमरों का दो मंजिला सलेटपोश कच्चा मकान अचानक गिर गया।

जिससे परिवार का लाखों रुपये का नुक्सान हो गया घर का सारा सामान मलवे में दव गया है रघा राम का एक बेटा जो दिहाड़ी लगाकर परिवार को पाल रहा था अब अचानक उनके ऊपर ओर मुशीवत आ गई जिससे अब परिवार बेघर हो गया है मकान गिरने से मलवा दूसरे मकान पर गिरने से सुदेश कुमार पुत्र फिन्ना राम के मकान को भी नुक्सान हुआ है।

हलका पटवारी धिरड पंकज कुमार का कहना है कि गाँव धिरड के रघा राम का मकान गिरने से परिवार का काफी नुक्सान हुआ है नुक्सान का आंकलन करके रिपोर्ट अगामी कार्यबाही के लिए उच्चधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है ।
ग्ग्राम पंचायत प्रधान धिरड सुरेंद्र कुमार का कहना है कि यह परिवार एक गरीब परिवार है इनका मकान गिरने से परिवार को काफी नुकसान हुआ है प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है मौका पर पटवारी ने नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट आगे उच्च अधिकारियों को भेज दी है इस परिवार को सरकार की तरफ से उचित सहायता मिलनी चाहिए।

उधर इस संदर्भ में तहसीलदार भोरंज अनिल मनकोटिया का कहना है कि परिवार का काफी नुकसान हुआ है फ़ौरी राहत के तौर पर ₹10000 का चेक पीड़ित परिवार को दे दिया गया है प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ कि व पीड़ित परिवार की सहायता की जा रही है नुक्सान की रिपोर्ट बनाई गई है जो भी जरूरत होगी सहायता की जाएगी सरकार कि तरफ से जो भी सहायता होगी वह की जाएगी।