गाजियाबाद. अगर कोई आपसे पूछे कि ₹10 में अब भला क्या मिलता है! तो आपका क्या जवाब होगा? ज्यादा से ज्यादा कोई बिस्किट, चिप्स या ऐसे ही छोटी-मोटी कोई खाने की चीज़. लेकिन सुखद आश्चर्य यह है कि महज़ ₹10 में आपको खाने की पूरी थाली मिल जाएगी. यही नहीं सिर्फ ₹10 में आपको पहनने के लिए कपड़े मिल जाएंगे. अब आप पूछेंगे कि कहां, तो जवाब है गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-8 में महावीर वाटिका में. आप खुद यहां आकर भरपेट खाना खा सकते हैं, वह भी सिर्फ 10 रुपये में.
यहां जनता की रसोई चल रही है. इस रसोई में सिर्फ ₹10 में ही खाना मिलता है. एक थाली में दाल, चावल, सलाद और हलवा भी शामिल रहता है. जनता की ये रसोई तीर्थंकर महावीर मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से चलाई जा रही है. नवीन कुमार जैन, अरविंद कुमार जैन, नीरज कुमार जैन, सीएल गुप्ता और कल्पना जैन मिलकर इस रसोई का संचालन करते हैं. खाने के साथ साथ एक वाटिका में ₹10 में ही अपने मनपसंद कपड़े भी ले सकते हैं. मॉल की तरह यहां बाकायदा चेंजिंग रूम भी लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है.
चार साल पूरे कर चुकी यह मुहिम
News18 Local से बात करते हुए नवीन जैन बताते हैं कि अक्सर हम सोचते थे कि ऐसे बहुत सारे असहाय लोग होंगे, जिनके पास दो वक्त की रोटी नहीं होगी, कपड़े और बेहतर चिकित्सा नहीं होगी. ऐसे लोगों की मदद के लिए विचार आया कि क्यों न ऐसे लोगों की मदद की जाए. ‘मैंने दोस्तों के साथ चर्चा की. दोस्तों से समाज सेवा की अन्य संस्थाओं के बारे में भी चर्चा की. जब दोस्तों ने साथ देने के लिए हामी भर दी तो हमने मिलकर जनता की रसोई शुरू की. 2018 में शुरू हुई इस रसोई में ₹10 में रोटी, कपड़ा और दवा की यह मुहिम अब भी चल रही है.’
हर दिन सैकड़ों लोगों की करते हैं मदद
जैन ने बताया हमारे यहां प्रतिदिन 100 से 150 लोग डॉक्टर से दवा ले जाते हैं. 400 से 500 लोगों का रोज़ाना खाना बनाया जाता है. बड़ी संख्या में लोग कपड़े दान करते हैं. उसकी धुलाई करवाकर प्रेस करने के बाद कपड़ों को हैंगरों पर टांग दिया जाता है. साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के मज़दूर मोहन ने बताया ‘मैं यहां 4 महीनों से खाना खा रहा हूं. स्वादिष्ट खाना मिलता है और 10 रुपये में ऐसा खाना कहीं नसीब नहीं. मैंने एक बार यहां से कपड़े भी लिये.’
अगर आप भी जनता रसोई जाना चाहते हैं तो दिए गए मैप के ज़रिये पहुंच सकते हैं.