दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता में विजेता रहे 3 बच्चों को डाकघर सोलन मंडल ने किया सम्मानित

डाकघर सोलन मंडल द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह सपरून कार्यालय में किया गया। डाक विभाग सोलन मंडल द्वारा सितंबर 2022 में कुछ  स्कूलों और क्लबों के साथ मिलकर प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसमें बच्चों ने क्विज  में भाग लिया था जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों ने हिस्सा लिय क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, इसके बाद इन बच्चों को एक प्रोजेक्ट दिया गया जिस पर बच्चों ने काम किया और उसमे पार्टिसिपेट किया था।

अधीक्षक डाकघर सोलन रामदेव पाठक ने बताया कि हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग द्वारा किया जाता है उन्होंने अभिभावकों और अध्यापकों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों को इन प्रतियोगिता में आगे लाने के लिए कार्य करें। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कुल 40 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया जिन्हें सम्मानित किया गया, वही विजेता रहे सभी बच्चों को 6000 की नगदी राशि प्रदान की गई है। इसी कड़ी में आज एक पुरस्कार वितरण समारोह सोलन डाकघर मंडल सपरून में भी आयोजित किया गया,जिसमें सोलन मंडल के तीन बच्चों को इस राशि के साथ सम्मानित किया गया है।