महिला उम्मीदवार से नहीं लिया जाएगा आवेदन शुल्क
पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने वाले इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। डाक विभाग (Post Office) ने पूरे देश के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है। बात अगर करें हिमाचल प्रदेश की तो डाक विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश में 1007 पद भरे जाएंगे।
बता दें कि डाक विभाग की तरफ से पूरे देश में कुल 38,926 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 2 मई, 2022 से शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदरा डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Post_Consolidation.aspx के जरिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में भर्ती को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।
इंडियन पोस्ट ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @IndiaPostOffice पर पोस्ट कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 5 जून, 2022 तक सबमिट कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करने के साथ 100 रुपए शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। जबकि, महिला उम्मीदवार समेत एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है।