सोलन डाक विभाग के कर्मचारी, अब केवल आप की डाक ही, आप तक नहीं पहुंचाएंगे ,बल्कि अब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी , महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ,उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को भी बेचेंगे। यह अनूठी पहल ,सोलन जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिसमें उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने, सोलन पोस्ट ऑफिस में, महिला द्वारा तैयार उत्पादों की, प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में, महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे ,स्वयं सहायता समूह के ,उत्पादों को रखा गया है। इन उत्पादों को , महिलाऐं नहीं बल्कि, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ही बेचेंगे। जिसकी वजह से ,महिलाओं को केवल, उत्पाद तैयार करना है, और उसे पोस्ट ऑफिस में प्रदर्शित करना है। जिसको बेचने और सुरक्षा की जिम्मेदारी, डाक विभाग की होगी।
उपायुक्त सोलन, कृतिका कुलहरी ने, जानकारी देते हुए बताया कि , उनके द्वारा पोस्ट ऑफिस में ,महिला शक्ति केंद्र को आरम्भ किया गया है। इस केंद्र में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को, केवल प्रदर्शित किया जाएगा ,उसे बेचने की जिम्मेवारी ,डाक विभाग को दी गई है। जिस से महिलाओं को, अपने उत्पादों को बेचने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि डाक विभाग को उत्पाद बेचने की ,जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि ,पोस्ट ऑफिस में , बहुत अधिक लोग ,अपना काम करवाने के लिए आते है। जो महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को, खरीद सकते है। उन्होंने कहा कि, अगर यह योजना यहाँ सफल हो जाती है तो ,महिला द्वारा बनाए गए उत्पादों को ,और जगह भी प्रदर्शित किया जाएगा।