रिज पर डाक कर्मचारियों ने योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

सुरेश भारद्वाज बोले- योग की अहमियत समझने लगे हैं लोग

हिमाचलः रिज पर डाक कर्मचारियों ने योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

शिमला। कोरोना ने दौर के बाद स्वस्थ रहने के लिए सभी ने योग की अहमित समझ ली है। वैसे तो 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर योग दिवस मनाया जाता है पर तंदरुस्त रहने के लिए योग को हमें जीवन का हिस्सा बनाए जाने की नितांत जरूरत है।राजधानी शिमला में सोमवार को डाक विभाग की ओर से योग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डाक विभाग कर्मियों ने एकत्र होकर रिज पर योगाभ्यास किया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। डाक विभाग की ओर से आज पूरे भारत में योग दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योगाभ्यास किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज थे। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि योग दिवस भारत में मनाए जाने वाला विशेष कार्यक्रम है, जो 2015 के बाद से शुरू किया गया है। भारत की योग को विदेशों में भी मान्यता दी जा रही है और इसकी अहमित को समझा जा रहा है। योग करके हम स्वस्थ रह सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं। डाक विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो बहुत ही अच्छा है और लोगों को योग के बारे में जानकारी भी देगा। भारत कभी विश्व गुरु हुआ करता था और वही स्थान फिर से प्राप्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रयास किया गया है और योग दिवस मनाया जाता है ।

डाक विभाग के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल वंदिता कॉल ने बताया कि योग दिवस को लेकर आज पूरे भारत में डाक विभाग एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भारत विश्व गुरु था और उससे वह दर्जा फिर से हासिल करवाना है। योग से निरोग रह सकते हैं इसलिए योग करना अनिवार्य है।