प्रयागराज (Prayagraj) में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हंगामा करने वाले आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इनकी तस्वीरें जारी की है। अब पुलिस इन लोगों की तलाश करने में जुट गई है।
इससे पहले 12 जून को प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप (Javed Pump) का दो मंजिला घर पर बुलडोजर चलाया गया था। इस कार्रवाई को जावेद की बेटी ने गलत बताया था। इतना ही नहीं इस पर जावेद की पत्नी ने हाई कोर्ट में एक पिटीशन भी दाखिल की है, जिसमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बता दें कि प्रयागराज हिंसा में कई स्थानीय लोगों के घरों और गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसे लेकर आईजी प्रयागराज रेंज डॉ.राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिनके घरों और गाड़ियों को नुकसान हुआ है वे लोग भी थाने में जाकर अपनी एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। इस नुकसान की भरपाई दंगाइयों पर करवाई कर की जाएगी।
बता दें कि यह उपद्रव 10 जून को प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर हुआ था। जिनमें कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, हाथरस, आंबेडकर नगर, फिरोजाबाद आदि जिले शामिल हैं। इन सभी जगहों पर असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया था। यह सब बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया था। इस मामले में जगह-जगह से करीब 337 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।