नौहराधार शिक्षा खण्ड के अन्तर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशालों के लिए मल्टी टास्क वर्कर के पद स्वीकृत हुए हैं। योग्य उम्मीदवार 13 से 27 अप्रैल तक सादे पेपर पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सभी दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर, 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिक्षा खण्ड अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। स्वीकृत पदों की सूची सभी पाठशालाओं को भी भेज दी गई हैं।
प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड अधिकारी रामकिशन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
स्वीकृत पदों की सूची सभी स्कूलों में उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि सूची के मुताबिक भराडी, भानरा, ओल, पुन्नरधार, शिवपुर, भावाई 2, मनसा कटकधार, बोगधार, नाईचना, पिडिया धार, डेबरघाट, अरलू, गतलोग, घिडगा चिनाड, चाडना, चुनवी, ब्लाणधार, देवा मानल, उलाणा, बारा खनारा, गवाही, कुफ्फर कायरा, अणु खुरकना, कायरा, नौहराधार, भाटयुडी, भौग, नोरा- 2, खनटियो, सैल, डमाह कनोग, पाबकैथू, सैर तंदूला, फरोग, कुफ्टू टाली चंदरोणा, भुटली, थनगा, रोंडी, लाना चेता, चेवडी, कनारी, गुसाण, गवालियो, प्राथमिक पाठशाला बसाली आदि स्कूलों में पद भरे जाने हैं। .