HIRA LAL AZAD SOLAN

सोलन कृषि विभाग केंद्रों में आलू , गेहूं और जई के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध : हीरा लाल आज़ाद

सोलन में किसानों को सहायता देने के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है | विभिन्न तरह की योजनाएं किसान उत्थान के लिए चलाई जा रही है | राज्य  सरकार   एवम केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से किसानों की आमदनी को दोगुने करने का प्रयास किया जा रहा है | जिसमे जहाँ एक और किसानों को बीज खरीदने के लिए अनुदान मिल रहा है वहीँ कृषि से जुड़े औजार भी  सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | सिचाई के लिए पानी के टैंक बनाने के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है |

यही वजह है कि सोलन के किसान खुशहाल नज़र आ रहे है | सोलन के  बेहद कम  किसान सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर है क्योंकि की गाँव गाँव में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पानी के टैंक बना दिए गए है | अब किसान को विभाग द्वारा उन्नत किस्म के बीज बेहद कम दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे है | जिसके चलते किसान बेहद खुश है | 

अधिक जानकारी देते हुए कृषि विभाग के अधिकारी  हीरा लाल  आज़ाद ने बताया कि आज कल रबी की फलस लगाई जा रही है जिसमे गेहूं , जई  और आलू की फलस  शामिल है | सोलन के किसानों को आलू की फलस लगाने के लिए कृषि विभाग के विभिन्न केंद्रों में  आलू के बीज उपलब्ध है | उन्होंने बताया कि 51 रूपये प्रति किलो की दर से आलू और गेहूं 31 .50 रूपये के हिसाब दी जा रही है जिसमे 16  50  रूपये की सब्सिडी दी जा रही है |  चालीस  किलो के बैग  कृषि विभाग के विभिन्न केंद्रों में उपलब्ध है | उन्होंने बताया कि गेहूं के 550 क्विंटल ,आलू के 300 किवंटल ,और 45 कविण्टल जई  के बीज कृषि विभाग के पास है |