एन एच चंडीगढ़ मनाली के स्वारघाट स्थित कहलूर रिसॉर्ट के निकट सड़क पर पड़े गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए हैं
वाहनों के प्रतिदिन कलपुर्जे तोड़ रहे हाइवे पर पड़े इन गड्ढों को ठीक करने के लिए सम्बन्धित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
विभाग को सब पता होने के बावजूद भी गड्ढों से मात्र 100 मीटर दूर स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों द्वारा इन गड्ढों को जान बूझकर अनजान किया जा रहा है।
इतना ही नहीं आम लोगों सहित प्रतिदिन इस हाइवे से वी आई पी से लेकर माननीयों तक का काफिला भी दौड़ता है लेकिन फिर भी इस प्वाइंट की कोई सुध नहीं ली जा रही है।
इस गड्ढे से कोई भी दोपहिया चालक कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है तो रात के अंधेरे में दिखाई न देने से ये गड्ढा जी का जंजाल बन जाता है।
पेट्रोल पम्प स्वारघाट के समीप सड़क के बीचोंबीच बना यह गड्ढा कोई नया नहीं है बल्कि पिछले कई महीनों से वाहन चालक इस खतरे को मोल रहे हैं।
वाहन चालकों का कहना है कि स्वारघाट से लेकर गंभर पुल तक गड्ढों से भरे पूरे हाइवे का यही हाल है और विभाग है के सोया हुआ है।