सोलन शहर समेत इन क्षेत्रों में 2 अक्तूबर को Power Cut…

सोलन, 01 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/11 केवी उप विद्युत केन्द्र परवाणू की मरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 02 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक सैक्टर-1, कसौली सड़क, ईएसआई अस्पताल, एमसी ऑफिस परवाणू, मैसर्ज़ मील स्टोन, मैसर्ज़ आर.एस. उद्योग, मैसर्ज़ स्वास्तिक इंडिया, मैसर्ज़ हिमाचल पॉवर प्रोडेक्ट, मैसर्ज़ आनंद अंचमको, पुलिस थाना, पोल फैक्टरी साईड, गेब्रियल रोड़ और परवाणू मार्केट, मैसर्ज़ आधुनिक पैकर्स (यूनिट-1 एण्ड 2), मैसर्ज़ मोरपेन प्रयोगशाल (यूनिट-1 एण्ड 2), मैसर्ज़ आर्गे हेल्थक्राफ्ट, मैसर्ज़ बालाजी इंडिया, मैसर्ज़ शिवलिक इंडिया, मैसर्ज़ माईक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी, 11/0.4 के.वी., 250 केवीए डीटीआर नज़दीक मैसर्ज़ पुलकित इंडिया, मैसर्ज़ वीए लाईफसाईस, मैसर्ज़ गुरूदेव इंटरप्राईज, मैसर्ज़ एंसिस्को, सैक्टर 2 के 11/0.4 के.वी. 250 केवीए डीटीआर में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति व अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।