महाराष्ट्र में कल शक्ति परीक्षण, राज्यपाल ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच राज्यपाल ने गुरुवार को फ़्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि 30 जून को सुबह 11 से शाम पाँच बजे तक के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और पूरी कार्यवाही लाइव टेलिकास्ट की जाएगी. चिट्ठी में लिखा गया है कि इस सत्र का एकमात्र उद्देश्य उद्धव ठाकरे सरकार का शक्ति परीक्षण है.

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे से कल सुबह 11 बजे सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है.

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

उधर बाग़ी शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में बताया है कि वो कल फ़्लोर टेस्ट के लिए मुंबई पहुँचेंगे.

एकनाथ शिंदे ने असम में कामाख्या मंदिर का दौरा किया. यहाँ मंदिर के बाहर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो फ़्लोर टेस्ट के लिए मुंबई पहुँचेंगे. एकनाथ शिंदे ने ये भी दावा किया कि दो तिहाई मत उनके साथ है.

इससे पहले मंगलवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में मौजूद बाग़ी विधायकों से अपील की थी कि वो मुंबई आकर बात करें.

अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा, “हम लोग बालासाहेब ठाकरे के सिपाही हैं. कल फ़्लोर टेस्ट होने के बाद आगे का निर्णय हमारी विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा. विधानसभा में बहुमत साबित करना हमारा एजेंडा.”

अलग पार्टी बनाई जाएगी या नहीं, इसपर एक बार फिर से शिंदे ने जवाब नहीं दिया.

इससे पहले मंगलवार रात बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर फ़्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग की थी.

महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास अघाड़ी के प्रमुख घटक शिवसेना के 55 में से 39 विधायक बाग़ी हो गए हैं. ये विधायक अपने नेता एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के पाँच सितारा होटल में है.

Social embed from twitter