‘बाहुबली’ स्टार प्रभास (Prabhas) आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट (Prabhas Birthday Celebration) कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके को-स्टार, दोस्त और परिवार के लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के मेकर्स ने फैंस को और खास तोहफा दिया गया है. एक्टर के जन्मदिन के मौके पर भगवान राम के रूप में प्रभास की एक आकर्षक छवि को रिलीज किया गया है. एक आदर्श राम की छवि, प्रभास भगवान राम के आदर्श अवतार में नजर आ रहे हैं. 23 अक्टूबर यानी कि प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए इस पोस्टर को रिलीज किया गया है.
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर (Adipurush Poster) प्रभास ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अपने बर्थडे पर इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम… ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ इसके निर्देशक ओम राउत का कहना है कि ‘प्रभास आज के समय के बहुत ही मेहनती एक्टर्स में से एक हैं. प्रभास ने कहा कि प्रभास में भगवान राम के दिव्य गुणों की रचना है.
प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Prabhas Film Adipurush) का ट्रेलर वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है और ये काफी चर्चा में रहा है. ट्रेलर वीडियो में देखने के लिए मिला था कि इसमें सैफ अली खान (Saif Ali khan) रावण की भूमिका में थे. इतना ही नहीं ‘आदिपुरुष’ के निर्माता ओम राउत, प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. फिल्म रिलीज से पहले ही इसके किरदारों को लेकर काफी विवाद हुआ है. इनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई गई है.
इसमें रावण के किरदार को लेकर सैफ अली खान को काफी ट्रोल किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया है. इसके साथ ही इसके वीएफएक्स का भी जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इसे बेहद ही खराब बताया जा रहा है. इसकी तुलना मोबाइल गेम टेम्पल रन से की जा रही है. ट्रेलर को लोगों से नेगेटिव रिस्पांस मिला है. इसे लेकर ओम राउत ने भी सफाई दी है.