Prabhat Gupta Murder Case : 22 साल पुराने मामले में क्या केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की बढ़ेंगी मुश्किलें? हाईकोर्ट में आज सुनवाई

Union Minister Ajay Mishra Teni News : ये हत्याकांड 8 जुलाई 2000 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना इलाके में हुई थी, जब प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्‍या हुई थी। जिसमें आरोप अजय मिश्रा टेनी पर लगा था। इस केस में 16 मई 2022 को सुनवाई थी पर दोनों जस्टिस के नहीं आने के कारण मामला दूसरी कोर्ट में लग गया था। वहां नम्बर नहीं आया था।

 
teni

लखीमपुर खीरी : 22 साल पुराना तिकोनिया का प्रभात गुप्ता मर्डर केस (Prabhat Gupta Murder Case) फिर चर्चा में है। इस मामले में मौजूदा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) को सत्र न्यायाधीश की ओर से साल 2004 में दोष मुक्त किया गया था। प्रभात गुप्ता की हत्या 8 जुलाई 2000 को गोली मार कर की गई थी। 29 अप्रैल 2004 को सत्र न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। आदेश के खिलाफ प्रभात गुप्ता के पिता ने 2004 में ही हाईकोर्ट में अपील की थी।

  • Amazon sale- सभी के लिए बड़ी बचत- फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन और उपकरणों आदि पर शानदार डील पाएं|

हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई
पिता की मौत के बाद छोटे भाई राजीव गुप्त ने हाईकोर्ट में पैरवी की। 24 मई को हाईकोर्ट लखनऊ की कोर्ट नंबर एक में जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस सरोज यादव की डबल बेंच इस हाईप्रोफाइल केस की सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता राजीव ने बताया कि यह अपील 2004 से हाईकोर्ट में अनिर्णीत है। इसे लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी की थी।

Lakhimpur News: बीजेपी MLC अनूप गुप्ता को हाईकोर्ट से नोटिस जारी, सपा नेता अनुराग पटेल से हुआ था ये विवाद
16 मई को नहीं हो सकी थी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम सुनवाई के लिए हाईकोर्ट को निर्देशित किया है। 16 मई, 2022 को सुनवाई थी पर दोनों जस्टिस के नहीं आने के कारण मामला दूसरी कोर्ट में लग गया था। वहां नम्बर नहीं आया था। मंगलवार को इस केस का 7वां नंबर है। 11 बजे तक सुनवाई शुरू हो सकती है।

Allahabad High Court: शिक्षा विभाग में इतने मुकदमे लंबित क्‍यों हैं, नाराज हाई कोर्ट ने मुख्‍य सचिव से किया सवाल
8 जुलाई 2000 में हुआ था प्रभात गुप्ता का मर्डर
इस मामले में टेनी सहित चार आरोपी हैं। ये हत्याकांड 8 जुलाई 2000 को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया थाना इलाके में हुई थी, जब प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्‍या हुई थी। जिसमें आरोप अजय मिश्रा टेनी पर लगा था। इस मामले में अभी पैरवी प्रभात गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता कर रहे हैं।