सतीश कौशिक के बाद अब एक और दिग्गज डायरेक्टर के निधन की खबर ने बॉलीवुड को शोक में डाल दिया है। ‘परिणीता’और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर प्रदीप सरकार अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज 24 मार्च तड़के 3:30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Pradeep Sarkar के निधन की खबर से एक बार फिर बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा है। खबर के मुताबिक, प्रदीप बीमार चल रहे थे और वो डायलिसिस पर थे। मिली जानकारी के मुताबिक उनके शरीर में पोटैशियम का लेवल काफी गिर गया था और इसी वजह से उनकी हालत इतनी बिगड़ती चली गई कि डॉक्टर्स उन्हें संभाल नहीं पाए। बताया जाता है कि उनकी हालत बिगड़ती देखकर उन्हें तड़के 3 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अंतिम संस्कार सांताक्रूज में आज 24 मार्च को ही
मिली जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज में आज 24 मार्च को ही शाम 4 बजे होना है। सरकार को जानने वालों और अपनों की नींद फोन पर इसी शोक संदेश के साथ खुली है।
तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया
हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधर हो गया। बता दें कि प्रदीप सरकार ने बतौर डायरेक्टर ‘परिणीता’ और ‘मर्दानी’ के अलावा ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वुमन’, ‘लफंगे परिंदे’ जैसी फिल्में दी हैं। बीते कुछ समय में प्रदीप ने ‘नील समंदर’, ‘फॉरबिडन लव’ (2020)और ‘कैसी पहेली जिंदगानी'(2021), जैसे प्रोजेक्ट से भी जुड़े रहे थे।