Prakash Raj: ‘द कश्मीर फाइल्स’ और विवेक अग्निहोत्री पर भड़के प्रकाश राज- ऑस्कर तो क्या भास्कर भी नहीं मिलेगा

एक्टर प्रकाश राज ने विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर गुस्सा निकाला है। प्रकाश राज ने इस फिल्म ‘बकवास’ बताया और डायरेक्टर के लिए कहा कि उन्हें ऑस्कर तक नहीं मिलेगा। प्रकाश राज ने यह भी दावा किया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बनाने में 2 हजार करोड़ रुपये लगे हैं।

Prakash Raj and Vivek Agnihotri
‘द कश्मीर फाइल्स’ और विवेक अग्निहोत्री पर भड़के प्रकाश राज- ऑस्कर तो क्या भास्कर भी नहीं मिलेगा

\विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जिस दिन से रिलीज हुई है, उसी दिन से इसकी खूब आलोचना हो रही है, खूब विवाद हो रहा है। फिल्म 11 मार्च 2022 में रिलीज हुई थी और अब तक यह फिल्म किसी न किसी वजह से निशाने पर आ ही जा रही है। पच्चीस करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भले ही छप्परफाड़ कमाई कर ली, लेकिन इसे छप्परफाड़ आलोचना और विवाद भी मिले। जहां कुछ समय पहले इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी हेड नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक ‘घटिया प्रोपेगेंडा’ वाली फिल्म बता दिया था, वहीं अब एक्टर प्रकाश राज ने इस पर गुस्सा निकाला है।

Prakash Raj हाल ही केरल में हुए मातृभूमि इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ लेटर्स के दौरान मौजूद थे। यहां उन्होंने The Kashmir Files की खूब आलोचना की और इसे ‘बकवास’ फिल्म बताया। प्रकाश राज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेबाक स्टार्स में से एक हैं। वह राजनीतिक से लेकर सामाजिक हर तरह के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज ने यह तक कह दिया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इंटरनैशनल जूरी ने थूक दिया। उन्होंने इस फिल्म के मेकर्स को ‘बेशर्म’ तक कह दिया।

 

‘ऑस्कर क्या भास्कर तक नहीं मिलेगा, 2 हजार करोड़ रुपये लगे’

प्रकाश राज ने कहा, ”द कश्मीर फाइल्स’ सबसे नॉनसेंस और बकवास फिल्मों में से एक है। लेकिन हम जानते हैं कि इसे किसने प्रोड्यूस किया है। बेशर्म हैं। इंटरनैशनल जूरी तक ने उन पर थूक दिया। डायरेक्टर पूछ रहा है कि मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा है। उसे तो भास्कर भी नहीं मिलेगा। मैं आपका बताता हूं क्यों? क्योंकि हमारे यहां सेंसिटिव मीडिया भी है। और आप यहां एक प्रोपेगेंडा फिल्म बना रहे हैं। मेरे सोर्सेज के मुताबिक, उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये निवेश किए। लेकिन आप हमेशा लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते।’

‘पठान’ को लेकर कही यह बात

प्रकाश राज ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बारे में भी बात। प्रकाश राज ने कहा कि वो लोग इस फिल्म को बैन करना चाहते थे, लेकिन यह 700 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। प्रकाश राज बोले, ‘वो बस भोंक रहे हैं। वो काटेंगे नहीं। सिर्फ ध्वनि प्रदूषण है।’ अब देखना यह होगा कि विवेक अग्निहोत्री, प्रकाश राज के इस बयान पर किस तरह रिएक्ट करेंगे। जब नदव लेपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बताया था तो विवेक अग्निहोत्री ने एक वीडियो बनाकर पलटवार किया था। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे एक्टर्स नजर आए थे। फिल्म कश्मीरी पंडितों द्वारा 90s में झेले गए पलायन और उनके नरसंहार पर आधारित थी।