भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव हमेशा ही अपन गानों के जरिए फैंस को इंप्रेस करते हैं. अभिनेता के सिंगिंग का अंदाज बाकी सबसे से अलग है और लोगों को काफी रास आता है. इन दिनों वे देवी गीत में बिजी हैं, क्योंकि 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली हैं. बहरहाल, यहां हम आपको उनका एक कुछ माह पहले रिलीज हुए सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं जो करोड़ों व्यूज हासिल कर चुका है.
दरअसल, यहां हम प्रमोद प्रेमी यादव के ‘क्लास में झक्कास बाड़ू’ (Class me jhakash badu) को लेकर बात कर रहे हैं जो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. इस गाने को हर माह एक करोड़़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 4 माह के भीतर इस पर 5.1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो में एक्टर स्कूली बच्चों के सामने अपनी प्रेमिका के साथ रोमांस करते दिखते हैं. 50 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चुके इस गाने को प्रेमी ने भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. ये सॉन्ग कॉलेज के यंगस्टर्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. प्रमोद प्रेमी यादव के इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग ‘क्लास में झक्कास बाड़ू’ को आप उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल Pramod Premi Entertainment पर देख सकते हैं. वीडियो को रिलीज कर सिंगर ने उनके चाहने वालों के लिए दिल से आभार जचा चुके हैं.
पिछले दिनों ही प्रेमी का भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘छोड़ दी भतार त रखबS का’ (Chhod Di Bhatar Ta Rakhaba Ka) को Angle Music Official Channel से जारी किया गया था. इसमें वे एक्ट्रेस महिमा सिंह (Bhojpuri Actress Mahima Singh) के साथ दिख रहे हैं जो पहले से ही शादीशुदा होती हैं और एक्टर उनके एक्स बॉयफ्रेंड के किरदार में होते हैं. भोजपुरी गाना ‘छोड़ दी भतार त रखबS का’ (Bhojpuri gaana Chhod Di Bhatar Ta Rakhaba Ka) को प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया है और उनका साथ सिंगर शिवानी सिंह ने दिया है. गाने का म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है.
इसके अलावा प्रमोद के गानों की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार ‘कहिया ले ठोकर खाई’, ‘खाली बम बईठीहे’ में देखा गया था. इसके साथ ही उनकी आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो इसमें वो फिल्म ‘यार बदल ना जाना’ में नजर आने वाले हैं. आने वाले टाइम में प्रेमी के कई नए गाने रिलीज होने वाले हैं और उनकी कुछ फिल्म प्रोजेक्ट भी पेंडिंग में हैं.