आस्था के केंद्र मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर परिसर में एक दुकान निर्धारित से छह गुना महंगे दामों पर बिकी है। इसकी कीमत इंदौर विकास प्राधिकरण ने 30 लाख रुपये तय की थी, लेकिन जब नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई तो सबसे ज्यादा दाम खजराना क्षेत्र के देंवेद्र राठौर ने इस दुकान के लगाए। उन्होंने 64 वर्गफीट की इस दुकान को 1.72 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी दिखाई।
खजराना मंदिर परिसर का विकास नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण ने किया है। पहले परिसर में बाई तरफ प्रसाद, हार-फूल की दुकानें लगती थी। बाद में मार्केट मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही बना दिया गया। इस मार्केट में दुकान क्रमांक 1-ए को बेचा जाना था। टेंडर में छह लोगों ने इस दुकान को लेने में रुचि दिखाई। 40 लाख से लेकर 1.61 करोड़ रुपये तक में लोग इसे खरीदने को तैयार थे। देंवेद्र राठौर ने सबसे अधिक 1.72 करोड़ रुपये की राशि भरी थी। यह दुकान उन्हें आवंटित की जा रही है। खजराना मंदिर समिति प्रबंधन के घनश्याम शुक्ला ने बताया कि दुकान 30 साल की लीज पर दी गई है। परिसर में सबसे ज्यादा कीमत में यह दुकान बिकी है।