SPU में प्रतिभा बोली…’आपने तो नहीं किया वीरभद्र सिंह के योगदान का जिक्र, मैं ही कर देती हूं’

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के पहले स्थापना दिवस समारोह में जब पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का जिक्र नहीं हुआ तो सांसद प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट कह दिया कि ’’आपने तो जिक्र नहीं किया, लेकिन मैं ही कर देती हूं।’’ हालांकि इस बात को उन्होंने तल्खी भरे लहजे में न कहते हुए साधारण तरीके से कहा।

दरअसल, आज सांसद प्रतिभा सिंह मंडी में स्थापित की गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के पहले स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। अपने संबोधन में प्रतिभा सिंह ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी द्वारा बीते एक वर्ष में किए गए कार्यों को सराहा और उनकी प्रशंसा की।

यूनिवर्सिटी के पहले स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रतिभा सिंह

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्व. वीरभद्र सिंह के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में जितने भी स्कूल और कॉलेज हैं, वो स्व. वीरभद्र सिंह की देन हैं। उनकी सोच थी कि दूरदराज के बच्चों, खासकर बेटियों को उनके घर द्वार पर शिक्षा मिल सके।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों पर कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए और इन्हें राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जो संस्थान बन जाता है तो वो शिक्षा के लिए बनता है और उसके माध्यम से सिर्फ शिक्षा का ही प्रचार होना चाहिए।

राजनीति का क्षेत्र अलग है और उस क्षेत्र को शिक्षा के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरदार पटेल देश के लौह पुरुष थे और उनके नाम से इस यूनिवर्सिटी का संचालन किया जा रहा है, जो यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए गर्व की बात है। समारोह के अंत में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस दौरान उन्होंने मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।