शिमला. निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के बाद उपजे विवाद पर अब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सफाई दी है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने साक्षात्कार में जो बात कही, उसे गलत तरीके से समझा गया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि गांधी परिवार उनके अपने परिवार की तरह है और वह गांधी परिवार को खुद से अलग नहीं मानती हैं.
हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगर बात वफादारी की हो, तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 60 साल तक पार्टी के साथ जुड़े रहे. अब वे भी आगे वफादारी निभा रही हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को अपने बच्चों की तरह मानती हैं. उम्र में बड़े होने के नाते वे जिस तरह अपने बच्चों को कोई सलाह देती हैं, ठीक उसी तरह उन्होंने राहुल और प्रियंका के लिए भी यह बात कही. प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट किया है कि उनके इस बयान को गलत तरीके से नहीं समझा जाना चाहिए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, प्रतिभा सिंह ने निजी समाचार पोर्टल द प्रिंट को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोनिया गांधी की तरह पार्टी के वरिष्ठ और सीनियर नेताओं की बात नहीं सुनते हैं. साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर सीखे होते तो आज कांग्रेस की यह हालत नहीं होती. उन्होंने यह भी कहा कि आज जेनरेशन गैप है और प्रियंका गांधी व राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को महत्व नहीं देते हैं.
ट्वीट कर प्रतिभा सिंह ने दी सफाई
द प्रिंट ने मंगलवार सुबह इस साक्षात्कार का टेक्स्ट वर्जन अपने पोर्टल पर डाला. इस पर प्रतिभा सिंह ने ट्वीट करके आपत्ति जताई और कहा था कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. उन्होंने द प्रिंट से इस इंटरव्यू को हटाने और माफी मांगने के लिए कहा. मगर दोपहर बाद द प्रिंट ने एक वीडियो डाला है, जिसमें प्रतिभा वही बातें कहती दिख रही हैं, जो पोर्टल में छपी थी.
इंटरव्यू के आखिरी हिस्से में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा पर प्रतिभा कहती हैं कि वरिष्ठ नेता थोड़ी अटेंशन चाहते हैं. आज एक जेनरेशन गैप है और जो कुछ वरिष्ठ नेता करते थे, अभी के नेता नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की तरह राहुल और प्रियंका नेताओं को टाइम या महत्व नहीं देते हैं.
उन्होंने कहा, “आज की बच्चे, सॉरी टु से, चाहे राहुल जी हैं या प्रियंका जी हैं, टाइम नहीं देते या महत्व तो लोगों को निऱाशा होती है, इसलिए बहुत सारे लोग चले गए। देखिए, आजाद जी देश की इतने साल सेवा करने के बाद चले गए. उन्होंने कहा कि मेरी बात सुनी नहीं जाती, इतने महीने वेट करना पड़ा. आदमी रिस्पेक्ट ही तो चाहता है, भले उसका काम हो न हो। इज्जत, मान, टाइम दे दो, आदमी उसी में खुश हो जाता है. अभी की पीढ़ी में ये बातें नहीं हैं तो उन्हें (वरिष्ठ नेताओं को) लगता है कि अब छोड़ देना है. माना कि उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई तो आप उन्हें बुला लेते तो इस हद तक बात नहीं जाती.” पूरे मामले में घिरती देख बाद में देर शाम को प्रतिभा सिंह पूरे मसले पर वीडियो जारी करते हुए सफाई पेश की.