देशभर में इस साल भीषण गर्मी का भरपूर कहर बरसा. राजस्थान के कई जिलों में पारा 50 के बिल्कुल करीब पहुंच गया. अब गर्मी के अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है. सूरज के तेवर से तप रहे राजस्थान के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान (Rajasthan Weather Update) समेत कई राज्यों में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है. राजस्थान में भी बीते रोज कुल 9 जिलों में जमकर बारिश देखने को मिली है. बारिश के साथ ही मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. रविवार को मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार राजस्थान में अगले 2 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके साथ ही 11 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही राजस्थान के सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.
इन जिलों में हुई बारिश
बता दें कि शनिवार की देर रात राजस्थान में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही लोगों के चेहरे खिल गए. यहां बीती रात उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के 9 जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली है. सर्वाधिक बारिश गरही, बांसवाड़ा में 115mm, सलूंबर, उदयपुर में 111mm, उदयपुर में 69 mm बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश मारवाड़ जंक्शन, पाली में 19mm बारिश दर्ज हुई है.
इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा रविवार को दी जानकारी के अनुसार सिरोही, राजसमुंद, उदयपुर और डूंगरपुर इन 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही इन जिलों के अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जयपुर , अजमेर, अलवर , भरतपुर, धौलपुर, दौसा(उत्तर), सवाई माधोपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, जालोर, पाली मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में अचानक 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.