‘सोल्जर’, ‘क्या कहना’, ‘दिल चाहता है’ जैसी फिल्मों में अपनी क्यूट स्माइल से सबको दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पिछले साल 2021 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं। इन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे। एक का नाम जय और दूसरे का नाम जिया रखा था। अब वह उनका पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। देखिए तस्वीरें-

बॉलीवुड में ‘डिंपल गर्ल’ नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उन्होंने 2016 में खुद से 10 साल छोटे बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। फिर 5 साल बाद वह सरोगेसी से जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं। अब वह उनका पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्यारी-प्यारी फोटो शेयर की हैं। साथ ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।
दरअसल, प्रीति जिंटा को बीते साल नवंबर, 2021 में जुड़वा बच्चे हुए थे। उन्होंने हालांकि अभी तक इनका चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन नाम जय और जिया रखा है ये जरूर बताया था। अब वह दोनों का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दोनों के साथ अलग-अलग फोटो शेयर की है। पिछले साल 18 नवंबर को उन्होंने गुड न्यूज दी थी। लेकिन 11 नवंबर को सेलिब्रेशन से बच्चों की असल डेट ऑफ बर्थ साफ हो गई है।
बेटे के पहले जन्मदिन पर प्रीति जिंटा का पोस्ट
प्रीति जिंटा ने बेटे जय जिंट के लिए पहले पोस्ट किया। प्यारभरी फोटो के साथ वह लिखती हैं- मैंने अपनी लाइफ में जितनी भी रोल्स किए हैं, उनमें से कुछ भी आपकी मां होने के करीब नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे को कई जन्मों से जानते हैं…। मैं यह सोचना बंद नहीं कर सकती कि हम एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। आई लव यू हमेशा। हैप्पी बर्थडे मेरी जान। आपका जीवन आज और हमेशा खुशियों से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे मेरा जय। एक साल का हो गया।