आजाद पत्रकार मंडल की बैठक , लोक निर्माण विश्राम गृह कंडाघाट में आयोजित की गई ।इसमें प्रेस संगठन के चुनाव किए गए । इसमें प्रेम कश्यप को अध्यक्ष , रमेश ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सतवीर सिंह उपाध्यक्ष ,संजय आजाद महासचिव , कृष्ण भान सहसचिव , रामप्रकाश कोषाध्यक्ष केशव मूर्ति सलाहकार , रॉबर्ट रॉय ,हरदेव ठाकुर और एचएस कृष्णा कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए । बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि, सभी विभागाध्यक्ष सभी स्थानीय पत्रकारों को अपने कार्यक्रम ,प्रेस वार्ता में शामिल नहीं करते हैं इसके पीछे उनका स्वार्थ शामिल होता है । संगठन ने एसडीएम कंडाघाट से मांग की है कि, सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए जाए कि, वह सरकारी कार्यक्रमों के लिए ,सभी पत्रकारों से समन्वय करें । एक अन्य प्रस्ताव में ,उपायुक्त सोलन व पुलिस अधीक्षक सोलन से मांग की है कि, दुर्घटना व आपराधिक विषयों जैसी, विभागीय जानकारी पत्रकारों को देने के लिए ,थाना प्रभारी को, अधिकृत करें या ,डीआईसी कंडाघाट के सभी उपमंडल स्तरीय पत्रकारों को भेजा जाए ।
सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी और प्रेस नोट ,सभी पत्रकारों को भेजने के लिए डीपीआरओ सोलन से मांग की गई । पत्रकार मंडल ने प्रस्ताव पारित किया कि, साहित्य एवं कला परिषद चायल के, संयुक्त तत्वाधान में गांधी व शास्त्री जयंती पर ,दो अक्तूबर को कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी आजाद पत्रकार मंडल के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने दी।