समय से पहले फेडरल बैंक की एफडी तोड़ने पर झेलना होगा नुकसान, बैंक ने बढ़ाई पेनल्टी

फेडरल बैंक ने एफडी से प्रीमैच्योर विड्रॉल पर पेनल्टी बढ़ाई.

फेडरल बैंक ने एफडी से प्रीमैच्योर विड्रॉल पर पेनल्टी बढ़ाई.

नई दिल्ली. फेडरल बैंक ने तय समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) से पैसा निकालने पर पैनल्टी को बढ़ा दिया है. बैंक ने बताया है कि शुल्क की नई दर 21 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई है. बैंक ने कहा है कि नई एफडी व रिन्यू की गई एफडी दोनों ही पर ये शुल्क लागू होगा. बैंक ने 2 करोड़ रुपये की एफडी के लिए प्रीमैच्योर विड्रॉल पर 15 दिन तक की छूट दी है. 2 करोड़ रुपये की एफडी को 15 दिन से पहले निकाल लिया जाए तो कोई पैनल्टी नहीं है लेकिन उसके बाद एफडी तोड़ी जाती है तो 1 फीसदी पैनल्टी लगेगी.

वहीं, बात करें इससे छोटे डिपॉजिट वाली एफडी कि तो ये छूट 90 दिन तक की है. 90 दिन से पहले एफडी तोड़ने पर कोई पैनल्टी नहीं लगेगी. उसके बाद एफडी से प्रीमैच्योर विड्रॉल पर 1 फीसदी का जुर्माना लगेगा. बैंक ने 2222 दिन की एफडी को ग्रीन डिपॉजिट घोषित कर दिया है. बैंक का कहना है कि इस डिपॉजिट का इस्तेमाल सिर्फ ग्रीन लोन पोर्टफोलियो के लिए होगा.

एफडी की ब्याज दरों में बदलाव
बैंक ने पिछले महीने 27 तारीख को अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया था. बैंक ने ये बदलाव 2 करोड़ से कम की एफडी के लिए किया था. फेडरल बैंक अब 7 से 29 दिन की एफडी पर 3 फीसदी 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 46-60 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी, 61-90 दिन की एफडी पर 4.00 फीसदी, 91-119 दिन की एफडी पर 4.10 फीसदी, 120-180 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी, 181-332 दिन की एफडी पर 4.80 फीसदी, 333 दिन की एफडी पर 5.60 फीसदी, 334 दिन की एफडी पर 4.80 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी ब्याज दे रहा है.

अन्य ब्याज दरें
फेडरल बैंक 1 साल से अधिक और 20 महीने से कम की एफडी पर 5.60 फीसदी, 20 महीने की एफडी पर 6.10 फीसदी, 20 महीने से अधिक से लेकर 699 दिन की एफडी पर 5.60 फीसदी, 700 दिन की एफडी पर 7.00 फीसदी, 701 से 749 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 750 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी, 751 दिन की एफडी से 3 साल तक 5.75 फीसदी, 3 साल से अधिक से 5 साल तक की एफडी पर 6.00 फीसदी, 5 साल से अधिक से 2221 दिन की एफडी पर 6.00 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक 2222 दिन की एफडी पर 6.20 फीसदी पर ब्याज दे रहा है