India vs Pakistan Test: भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम टेस्ट 2007 में खेला गया था
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड में (T20 World Cup 2022) पिछले दिनों दोनों के बीच मुकाबला खेला गया. मेलबर्न में खेले गए इस मैच को देखने के लिए 90 हजार से अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. इससे दोनों देशों के बीच होने वाले मैच की उत्सुकता का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब दोनों देशों के बीच जल्द टेस्ट मैच हो सकता है. इसकी बातचीत जारी है और यह मैच ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है. इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज भी हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के रेडियो स्टेशन 1116 SEN के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच को लेकर चर्चा चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सिमोन ओ डॉनेल के अनुसार, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक संभावित ट्राई सीरीज होने की चर्चा है, अगर टेस्ट मैच नहीं हो सका. टी20 वर्ल्ड कप का उनका मुकाबला बेहतरीन रहा. मालूम हो कि दोनों के बीच अंतिम टेस्ट सीरीज 2007 में भारत में खेली गई थी. तब भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था.
70 साल में सिर्फ 59 टेस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 1952 में खेला गया था. बीते 70 सालों में दोनों के बीच सिर्फ 59 टेस्ट ही खेले जा सके हैं. भारत को जहां 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को 12 टेस्ट में जीत मिली है. 38 मैच बराबरी पर छूटे. वनडे की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 55 तो पाकिस्तान को 73 मैच में जीत मिली है. 4 मैच का रिजल्ट नहीं आया है.
वहीं, 15 साल में दोनों देश सिर्फ 12 ही टी20 के मुकाबले खेल सके हैं. भारत को 9 मैच में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 3 मुकाबले जीते हैं. भारत और पाकिस्तान यदि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट राउंड में पहुंचने में सफल रहे तो दोनों की भिड़ंत फाइनल में हो सकती है.