हाल ही में देश के चार राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने हिमाचल पर फोकस कर दिया है। प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्र स्तर की बैठकों में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह पहुंच गए हंै। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मोर्चों व प्रकोष्ठों की घुमारवीं में बैठकों में संगठन की आगामी गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने प्रदेश के सभी सात मोर्चों के संयोजकों और 17 प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष और महामंत्रियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही पार्टी संगठन से जुड़े सभी अहम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा के साथ-साथ आगे की रणनीति भी बनाई। अब सोमवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक होगी, जिसमें सभी विधायक, पूर्व विधायक और 2017 में चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ ही जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री और मंडलाध्यक्ष व महामंत्री शिरकत करेंगे। घुमारवीं में रविवार को मोर्चों व प्रकोष्ठों की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
संसदीय क्षेत्र स्तर की बैठकों के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह शनिवार शाम ही पहुंच गए थे और रविवार सुबह प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा और मोर्चों व प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी तिलकराज सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की। बता दें कि प्रदेश के 17 प्रकोष्ठों की बैठक सुबह के समय नौ बजे से शुरू हो गई और दोपहर दो बजे तक चली। इस बैठक में प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों ने भाग लिया, जबकि दोपहर बाद तीन बजे से लेकर रात नौ बजे तक प्रदेश के सात मोर्चों की बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन को सशक्त बनाने के लिए फोकस किया गया है। हाल ही में चार राज्यों में मिली रिकॉर्ड जीत के बाद प्रदेश में मिशन रिपीट को लेकर पार्टी ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।
यह भी योजना में शुमार
सूत्रों के अनुसार बीजेपी पंचायतीराज प्रकोष्ठ की बैठकों का दौर भी जल्द ही शुरू होगा। इसके साथ ही सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में पंच परमेश्वर सम्मेलन होंगे और इसके बाद जिलों की बैठकें होंगी तथा इसके बाद मंडलों की बैठकों का दौर चलेगा।