इसी हफ्तें जेबीटी रिजल्ट निकालने की तैयारी

तीन से चार सालों से फंसी जेबीटी भर्ती जल्द शुरू होगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कमीशन के सभी सवालों के जवाब दे दिए है। जिसमें कमीशन ने पूछा था कि बीएड को जेबीटी में किस आधार पर भर्ती करें। टेट कौन सा मान्य माने, इसमें कमीशन की ओर से कहा गया है कि जेबीटी भर्ती में टेट पहली से पांचवी तक मान्य हो। बीते सोमवार को कमीशन को यह रिप्लाई शिक्षा विभाग ने भेजा था। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की माने तो मैरिट पर आए बीएड को नियुक्ति देते समय पत्र में साफ दिया होगा कि जेबीटी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट के अंंतिम फैसले को माना जाएगा।

यानि कि जेबीटी का रिजल्ट आने पर डीएलएड व बीएड दोनों को नियुक्तियां दी जाएंगी। लेकिन बीएड को शर्त के साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएंगा। यानि की अगर सुप्रीम कोर्ट ने बीएड को जेबीटी के लिए मान्य नहीं माना तो ऐसे में बीएड को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने बीएड को एक ओर शर्त लगा दी है। बीएड अभ्यार्थिंयों का टैट एक से पांचवी वाला मान्य रखा गया है। इसके अलावा पांचवी से आठवीं व दूसरा टैट जेबीटी के लिए मान्य नहीं होगा। दरअसल हमीरपुर चयन बोर्ड की ओर से शिक्षा विभाग से क्लीरीफिकेशन मांगी गई थी कि जेबीटी के लिए टैट कौन – सा मान्य माना जाए। अब जब शिक्षा विभाग ने रिप्लाई कर दिया है, तो इसी हफ्तें जेबीटी का रिजल्ट आ जाएगा।

सोमवार को जेबीटी भर्ती पर कमीशन को क्लीरीफिकेशन भेज दी है। उम्मीद है कि अब इसी हफ्तें जेबीटी का रिजल्ट निकल जाए।