कोविड 19 माहमारी के दौरान हो रही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पूरी तरह से एहतियात बरती जाएगी और सभी परीक्षा केन्द्रों को दिन में तीन बार सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। हमीरपुर जिला में दस हजार के करीब छात्र छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे जिसके लिए 95 सीनियर सैकेडरी व 34 हाई स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों में पुख्ता प्रबंध किए गए है।
जबकि पहली बार छह परीक्षा केन्द्रों में सावित्री वाई फूले के नाम से केन्द्र तैयार किए गए है। उपनिदेशक शिक्षा सैकेंडरी दिलबर जीत चदं्र ने बताया कि अभी तक हमीरपुर जिला में केवल मात्र एक ही छात्र कोविड पाजीटिव आने की पुष्टि हुई है जिसकी परीक्षा बाद में दिलवाई जाएगी।
शिक्षा उपनिदेशक सैकेंडरी दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिला में तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसके तहत आज सभी सेंटरों को सेनेटाइज किया गया है और परीक्षा केन्द्रों में दो कमरे रिजर्व रखे गए है ताकि परीक्षा देने पहुंचे किसी छात्र का तापमान अधिक आता है तो ऐसे छात्र को अलग कमरें मे बिठाकर परीक्षा दिलवाई जाएगी।
दिलबर जीत चद्र ने बताया कि कोविड 19 के चलते पूरी से एहतियात बरतने के लिए निर्देश जारी किए है क्योंकि पिछले दिनों 57 अध्यापक भी कोविड पाजीटिव पाए गए थे। वहीं सीनियर सैकेंडरी स्कूल रैल का एक छात्र कोविड पाजीटिव पाया गया है जिसकी परीक्षा अब बाद में ली जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त छात्र को व्हाटसप के माध्यम से भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
दिलबर जीत चद्र ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान समय समय पर उडनदस्ते के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत तीनों डिप्टी डायरेक्टरों केी अगुवाई में टीमें तैयार की गई है। जो परीक्षा केन्द्रों में हर स्थिति का जायजा लेंगी।