Preparations completed in Hamirpur district under vaccination campaign of Corona vaccine

कोरोना बैक्सीन के टीकाकरण अभियान के तहत हमीरपुर जिला में तैयारियां पूरी

हमीरपुर

कोरोना बैक्सीन के टीकाकरण अभियान के तहत हमीरपुर जिला में फ्रंटलाइन वर्कज, आंगनबाडी वर्कज और पैरा मिल्ट्री स्टाफ सहित पांच हजार 235 को वैक्सीन दिया जाएगा। उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि वैक्सीन देने के लिए पूर्वा भ्यास पूरा किया जा चुका है और किस तरह वैक्सीन का प्रयोग किया जाएगा इसके लिए तैयारियां की जा चुकी है। हमीरपुर जिला में 39 सेंटरो में वैक्सीन दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। फं्रंट लाइन कर्मचारियों का डाटा भारत सरकार के वैक्सीन पोर्टल में जोड दिया गया हे और जल्द ही लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि वैक्सीन कब कब लगेगी।

उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि 39 वैक्सीन के प्रयोग के लिए बनाए गए सेंटरों में पूर्वाभयास किया जा चुका है और जिला प्रषासन वैक्सीन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होने बताया कि 5 हजार 235 फ्रंट लाइन कर्मचारियो ंको वैक्सीन दी जाएगी। उन्हेंाने बताया कि वैक्सीन के टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास पूरा किया जा चुका है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और रकर्मचारियों को निर्देष जारी किए है कि वैक्सीन के प्रयोग करते हुए पूरे एहतियात बरती जाए। उन्हेंाने बताया कि सभी फ्रंट लाइन कम्रचारियों का डाटा भारत सरकार के वैक्सीन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है जिससे जल्द ही वैक्सीन बारे कर्मचारियों केा एसएमएस के माध्यम से जानकारी मिलेगी।
बाईट देवश्वेता बनिक
उपायुक्त हमीरपुर