‘छठ’ की तैयारी चल रही थी, अचानक से रसोई का सिलेंडर फटा और 30 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए

बिहार के महापर्व छठ का शुभारंभ हो चुका है. 28 अक्टूबर को नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ ये व्रत आज खरना के रूप में मनाया जाएगा. छठ की मान्यता मानने वाले लोग आज खरना के प्रसाद की तैयारियों में जुटे हैं. बिहार के औरंगाबाद में भी कई लोग इसी आयोजन की तैयारी में जुटे हुए थे. सबकी तरह ये भी खुशी और श्रद्धा से अपनी तैयारियां कर रहे थे, इसी बीच एक सिलेंडर फटा और 30+ लोग बुरी तरह झुलस गए.

बिहार में सिलेंडर फटने से 30+ झुलसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ले के वार्ड नं 24 की है. 29 अक्टूबर की सुबह मोहल्ले में रहने वाले अनिल गोस्वामी के घर में छठ पर्व की तैयारी चल रही थी. रसोई में पकवान बन रहे थे. इसी दौरान करीब 2:30 बजे अचानक एक सिलेंडर से गैस लीक हुई और फैली आग से कई लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण सिलेंडर में आग लगी, जिसमें लोग झुलस गए.

छठ के लिए प्रसाद की हो रही थी तैयारी

FireANI

जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.