पीजी कॉलेज बिलासपुर में 30 अप्रैल को होने वाले रोजगार मेला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

पीजी कॉलेज बिलासपुर में 30 अप्रैल को होने वाले रोजगार मेला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। चेतना संस्था व सेफ एजुकेट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस रोजगार मेला के आयोजन को लेकर पीजी कॉलेज बिलासपुर में चेतना संस्था संस्थापक मल्लिका नड्डा व रोजगार मेला संयोजक हरीश नड्डा ने निरीक्षण किया। वहीं, उचित निर्देश दिए। बता दें कि रोजगार मेला को लेकर करीब अढ़ाई हजार युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। युवाओं द्वारा लगातार पंजीकरण करवाया जा रहा है। जो युवा अपना पंजीकरण करवाने से अभी तक वंचित रह चुके हैं वह अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस रोजगार मेला में 75 नामी कंपनियां बिलासपुर जिला के युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी। जिसके चलते युवा इस रोजगार मेला में भाग लेकर बेहतर रोजगार हासिल कर सकते हैं। बता दें कि रोजगार मेला को लेकर करीब एक माह से तैयारियां शुरू की गई हैं। वहीं, अब युवाओं ने भी इस मेला को लेकर अपना पंजीकरण करवाया है।