हिमाचल के 2 दिन के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आज पहुंचेंगे धर्मशाला, जानें, कौन-कौन सी सड़कें रहेंगी बंद?

 देश के राष्ट्रपति आज यानी शुक्रवार से दो दिन के हिमाचल दौरे पर रहेंगे. वह कांगड़ा के धर्मशाला आ रहे हैं और शनिवार को अटल टनल का भी दौरा करेंगे. धर्मशाला में राष्ट्रपति शुक्रवार शाम को रुकेंगे और फिर शनिवार को कुल्लू के लिए रवाना होंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए धर्मशाला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान सांझा किया है और बताया है कि शुक्रवार को कौन-कौन से मार्ग बंद रहेंगे.

धर्मशाला पुलिस के अनुसार, 10 जून और 11 जून, 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मशाला में पधार रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत धर्मशाला शहर में यातायात व्यवस्था के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं.

1. 10 और 11 जून, 20022 को शहीद स्मारक धर्मशाला से सर्किट हाउस चीलगाड़ी मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा. उपर्युक्त मार्ग पर रहने वाले लोगों के जिन वाहनों के लिए पास जारी किए गए हैं, वही वाहन एक निर्धारित समय तक उस मार्ग पर चल पाऐंगे.

2. माता कुणाल पत्थरी मार्ग की तरफ आने जाने वाले वाहनों को जवाहर नगर होते हुए सकोह बाजार कुनाल पत्थरी मंदिर संपर्क मार्ग द्वारा भेजा जाएगा. 3. मान वारा फैक्ट्री व नरगोटा की तरफ आने जाने वाले वाहनों को कैवी मोड जजदीक मैक्सिमस मॉल से होते हुए नरगोटा की तरफ भेजा जाएगा, इन वाहनों का सर्किट हाउस की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा. 4. किसी भी वाहन को सर्किट हाऊस के नजदीक जाने की अनुमति नहीं होगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल के दौरे पर रहेंगे.

यातायात प्रतिबंधित रहेगा: 1. शहीद स्मारक धर्मशाला सर्किट हाउस चीलगाड़ी मार्गी

शहीद स्मारक धर्मशाला बीएड चौक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान मार्गी कैची मोड़ नजदीक मैक्सिमम मॉल Mall सर्किट हाऊस चाय फैक्टरी नरगोटा मार्गी गांधी चौक- रेड क्रोस चौक कचहरी अड्डा केन्सी०सी० बैंक चौक शहीद – स्मारक मार्ग

• राष्ट्रपति के आवागमन के दौरान यातायात को निम्न स्थानों पर रोका जाएगा.

1. गगल से आने वाले भारी वाहनों को होटल Mid-Way नजदीक चैतडु स्थित जाका.

2. पालमपुर से आने वाले यातायात को चरान खड्ड चौक पररा मकलोडगंज, कोतवाली बाजार धर्मशाला व घरोह से आने वाले यातायात को गांधी चौक पर.

यदि इस दौरान वाहनों का जमावड़ा अधिक हो जाए तो निम्न व्यवस्था रहेगी:

धर्मशाला से गगल जाने वाले वाहनों को वाया घरोह-बनोई -पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेजा जाएगा.

गगल से धर्मशाला जाने वाले वाहनों को वाया चैतडु चौक- शीला मार्ग पर भेजा जाएगा. पुलिस ने अपील की है कि आम जन से निवेदन है कि कोई भी वाहन बिना अनुमति के सर्किट हाउस की तरफ ना जाए. चीलगाड़ी मार्ग पर रहने वाले स्थाई या अस्थाई निवासियों से निवेदन है कि वह अपने वाहन सर्किट हाउस की तरफ ना ले जाएं तथा अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा न करें.

इसके अतिरिक्त धर्मशाला के समस्त निवासियों से निवेदन किया जाता है कि वे अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा ना करें बल्कि अपनी गाड़ियों को व्यक्तिगत पार्किंग या धर्मशाला के सार्वजनिक पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना सुनिश्चित करें. चीलगाड़ी मार्ग पर कोई भी व्यक्ति अपना दुपहिया या चौपहिया वाहन खड़ा ना करें, कोताही की सूरत में उक्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन का प्रयोग किया जाएगा.बच्चों को बांटेंगे डिग्रियां

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) धर्मशाला के छठे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को विद्यार्थियों को डिग्रियां देकर सम्मानित करेंगे. राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला में होने वाले इस समारोह में 585 होनहारों को डिग्रियां बांटी जाएंगी, जिनमें से यूजी और पीजी स्तर के 10 गोल्ड मेडलिस्टों को राष्ट्रपति खुद डिग्रियां देंगे.शाम 5 बजे राष्ट्रपति का सम्मान समारोह होगा. यूजी और पीजी स्तर के पांच-पांच गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को राष्ट्रपति खुद सम्मानित करेंगे. विद्यार्थियों को सुबह 11 बजे सभागार में प्रवेश करना होगा।

फिर जाएंगे कुल्लू, टनल पर आवाजाही होगी बंद

शनिवार को रामनाथ कोविंद कुल्लू दौरे पर जाएंगे और अटल टनल का दीदार करेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति धर्मशाला से लाहौल के सिस्सु हेलीपेड पर उतरेंगे और अटल टनल के दीदार करेंगे. इस दौरान टूरिस्ट और अन्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.