राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह अटल सुरंग रोहतांग (एटीआर) का दौरा किया. अटल सुरंग 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है. इससे पहले, राष्ट्रपति शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे. राष्ट्रपति कोविंद ने लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में उत्तरी द्वार से सुरंग में प्रवेश किया और 9.02 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कुल्लू जिले के मनाली में सुरंग के दक्षिण द्वार पर पहुंचे. अटल सुरंग का दौरा करने के बाद कोविंद ने इसके निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह सुरंग देश के भविष्य से जुड़ी हुई है.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को थंका पेंटिंग भेंट की.