मनाली आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 11 जून को अटल टनल रहेगी बंद, ये है ट्रैफिक प्लान

देश के राष्ट्रपति हिमाचल के दो दिन के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह धर्मशाला पहुंच गए हैं. यहां पर रात को राष्ट्रपति ठहरेंगे और फिर शनिवार को अटल टनल का दीदार करेंगे.

11 जून को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कुल्लू, लाहौल स्पीति प्रशासन और पुलिस सर्तक हो गई है. राष्ट्रपति के मनाली दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है.

11 जून को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कुल्लू, लाहौल स्पीति प्रशासन और पुलिस सर्तक हो गई है.

शनिवार को जिन लोगों ने अटल टनल के दीदार करने हैं तो सुबह जल्द ही टनल का रुख कर लें. सुबह 8 बजे से पहले पहले मनाली से टनल की ओर रवाना हो जाएं. हालांकि, रोहतांग, मढ़ी, गुलाबा व कोठी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही पहले जैसी सुचारू रहेगी. रोहतांग दर्रे का भी पर्यटक आनंद उठा सकेंगे, लेकिन अटल टनल और लेह जाने वालों को परेशानी होगी.

अटल टनल और लाहौल की तरफ जाने वाली गाडियों को  सुबह आठ बजे से पहले मनाली से निकलने की सलाह दी गई है. क्योंकि धुंधी में सुबह 10 बजे से 11.50 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि रोहतांग पास  और सोलंगनाला तक जाने वाली गाडियां पहले की तरह चलती रहेंगी, लेकिन सोलंगनाला की तरफ जाने वाली गाडियों को डंम्पिंग साइट की पार्किंग मे पार्क किया जाएगा. कोई भी गाड़ी सासे (वाहंग) से लेकर धुन्धी तक सडक के किनारे पार्क नहीं की जाएगी. आपातकालीन गाड़ियों को रोका नहीं जाएगा. साथ ही मढ़ी से लेकर भुंतर तक शनिवार को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. ड्रोन, पैराग्लाइडिंग व हॉट एयर बेलून जैसी साहसिक गतिविधियां बंद रहेंगी.