राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कांगड़ा में दूसरी बार दीक्षांत समारोह के लिए प्रवास पर आ रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति टांडा मेडिकल कालेज के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत कर चुके हैं। केंद्रीय विवि धर्मशाला में भी छात्रों को डिग्री प्रदान करने वाले रामनाथ कोविंद दूसरे राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी छात्रों को डिग्रियां प्रदान कर चुके हैं। दस जून को प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रवास के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान का आना भी प्रस्तावित था, लेकिन शिक्षामंत्री प्रधान के अन्य राज्यों में प्रवास के चलते फिलहाल उनका दौरा स्थगित हो गया है।
ऐसे में अब दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित विवि के चांसलर हरमिंद्र सिंह वेदी, विवि के पूर्व कुलपति, विवि की ईसी के मेंवर, वित कमूेटी के सदस्य व अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शिरकत करेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय को राष्ट्रपति का समय सिर्फ एक घंटे का मिला है। इस दौरान राष्ट्रपति 71 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल और 49 छात्रों को पीएचडी की उपाधी प्रदान करेंगे। इससे पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी शिरकत कर केंद्रीय विवि के छात्र-छात्रों और शोधार्थियों को गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान कर चुके हैं। (एचडीएम)
दुल्हन की तरह सजाई जा रहा है शहर
दस जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 और 17 जून के प्रस्तावित दौरे और प्रवास के मद्देनजर धर्मशाला को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है। इसके अलावा उस सर्किट हाउस को हर लिहाज से वीवीआईपी मूवमेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के प्रवास की मूवमेंट को लेकर सर्किट हाउस से लेकर क्रिकेट स्टेडियम और कालेज ओडिटोरियम तक सड़क मार्ग को सजाने संवारने व मरम्मत के काम भी इन दिनों जोरों पर चल रहे हैं।