कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है और इस रोड शो में महिलाओं की उदासीनता स्पष्ट नजर आ रहे हैं ।।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अग्निवीरो का कल का प्रदर्शन उग्र था ,जोशीला भी था ,उस प्रदर्शन को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खुद युवाओं के साथ बात करनी चाहिए थी लेकिन संवेदनहीन भाजपा ने इस बात को साबित कर दिया कि किसी भी नेता को युवाओं की किसी समस्या से कोई लेना देना नहीं है यही कारण है कि भूखे प्यासे युवाओं को जेल में रखकर ना सिर्फ प्रताड़ित किया गया बल्कि भूखा प्यासा भी रखा गया |
आशा कुमारी ने कहा कि पिछले कल महिलाओं का उदासीन रवैया इस बात को साबित करता है कि सत्ता भाजपा के हाथों से खिसक चुकी है क्योंकि जहां पर महिला शक्ति का विश्वास होता है सरकारें उनकी बनती है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर प्रदेश की महिलाओं का विश्वास जीता है और सम्मान भी दिया है जबकि भाजपा पुरुष प्रधान पार्टी प्रदेश में है जहां हमेशा महिलाओं को दरकिनार किया, जिसका उदाहरण पिछले कल कांगड़ा की सांसद महिला नेत्री को ही कांगड़ा के कार्यक्रम से दूर रखना है।
आशा ने कहा चंबा से लेकर कांगड़ा तक कोई जन समर्थन प्रदेश सरकार को नहीं मिला है ऐसे में लगातार भाजपा की हो रही फ्लॉप रैलियों में एक स्टार और असफलता का जुड गया है ।।उन्होंने कहा चार साल की नौकरी भारत जैसे देश में संभव नहीं है और कांग्रेस हर उस युवा के साथ है जो इस से प्रभावित हुआ है ।।