प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सोलन में करेंगे रैली, भाजपा ने शुरू कीं तैयारियां

Himachal Election 2022 Live: HP Vidhan Sabha Chunav Date, Schedule, Prediction, Nominations, Polls in Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी।

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दर्ज किए नामांकन पत्रों की गुरुवार को छंटनी की गई। इनमें 45 नामांकन रद्द किए गए। गत 17 अक्तूबर से नामांकन पत्र भरने शुरू हुए थे और 25 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने काअंतिम दिन था। अंतिम दिन तक 561 नामांकन दर्ज किए गए। छंटनी के बाद 516 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब 29 अक्तूबर को नामांकन वापसी के बाद तस्वीर साफ होगी कि कितने प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरते हैं।

प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के नेताओं की रैलियां तय हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सोलन में रैली करेंगे। उससे पहले केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की बड़ी रैली सोलन विधानसभा क्षेत्र में होगी। यह रैली 30 अक्तूबर को कंडाघाट में होगी। इसे लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप के समर्थन में रैली आयोजित की जा रही है। सोलन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनाव में जीत रही है। भाजपा इस बार विस चुनाव में इस सीट पर अपनी जीत पक्की करने के लिए रैली करवा रही है।  बड़ी बात यह है कि कंडाघाट पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. धनीराम शांडिल का गढ़ माना जाता है। यहां पर डॉ. शांडिल को चुनाव में काफी लीड मिलती है, लेकिन कंडाघाट में रैली करवाकर भाजपा यहां के वोटरों को रिझाने का प्रयास करेगी। कंडाघाट के आसपास करीब 25 पंचायतें सोलन विस क्षेत्र में आती हैं। इन पंचायतों में 30,000 से ज्यादा वोटर हैं। प्रदेश अनुसूचित जाति बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि 30 अक्तूबर को कंडाघाट में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की बड़ी रैली होगी