नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कोठीपुरा एम्स का निर्माण अभी आधा-अधूरा है। एम्स संस्थान में एमरजैंसी अभी शुरू ही नहीं हुई है। किसी भी बात स्थिति में एम्स संस्थान मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज देता है।
बिलासपुर : नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कोठीपुरा एम्स का निर्माण अभी आधा-अधूरा है। एम्स संस्थान में एमरजैंसी अभी शुरू ही नहीं हुई है। किसी भी बात स्थिति में एम्स संस्थान मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज देता है। यह मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ व एम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर भद्दा मजाक है। कोठीपुरा एम्स में मरीजों के टैस्ट एम्स संस्थान की लैब में नहीं हो रहे। सभी टैस्ट ठेके पर निजी कंपनियां कर रही हैं। कर्मचारियों को भी आऊटसोर्स पर रखा जा रहा है। वहां कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए दो बड़ी कंपनियां ही काम कर रही हैं। इनमें से एक कंपनी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुनती है तो दूसरी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सुनती है। इन सब मामलों की जांच होनी चाहिए। वहीं कीतरपुर-नेरचौक फोरलेन अभी तक आधा-अधूरा है। टनल व पुल पूरे नहीं बने हैं लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए मात्र 6 किलोमीटर बनी फोरलेन सड़क का व पुल का ही उद्घाटन प्रधानमंत्री से करवा देने की प्रदेश भाजपा की कोशिश है।