मंडी, 07 सितंबर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया गया मातृ वंदना कार्यक्रम उन महिलाओं को मानसिक और शारीरिक शक्ति प्रदान करता है जो गर्भावस्था में होती हैं और हिमाचल प्रदेश मंडी जिला में इसमें बेहतर कार्य कर रहा है। यह बात एसडीएम सदर रितिका जिंदल में बुधवार को मंडी के कल्याण भवन में आयोजित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी की पूरी टीम जिला में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विभाग ने कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवाएं दी हैं। रितिका ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर व अन्य लोग सरकार की हर स्कीम को जनता तक पहुंचाने का कार्य घर घर जा कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विभाग प्रदेश में ही नहीं देश भर में नंबर वन का कार्य करे इस ओर बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह विभाग हर विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।
वहीं इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी के कार्यक्रम अधिकारी व जिला कल्याण अधिकारी कल्याण चंद ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जुलाई 2022 तक मंडी जिला में 35 हजार 706 लाभार्थियों को लगभग 15 करोड़ से ज्यादा की राशि राहत के तौर पर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गर्भवति महिलाओं को बहुत मदद मिली है और यहा आने वाले समय में भी जारी है। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक व महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।