‘भारत माता की जय नहीं बोलने देती हैं प्रिंसिपल मैडम’, बिहार के इस स्कूल में विद्यार्थियों का बवाल

बिहार के भोजपुर जिले के भलुहीपुर गांव स्थित मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय में जमकर वंदे मातरम के नारे लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इससे पहले 27 अगस्त को बच्चियों के शौचालय की साफ-सफाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई थी। हंगामा जब बेकाबू हो गया तो रोकने के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी। बाद में समझाने के बाद बच्चे शांत हुए।

भारत माता के नारे को लेकर आरा के स्कूल में बवाल, प्रिंसिपल पर छात्र-छात्राओं ने उतारा गुस्सा, Watch Videoआरा : बिहार के स्कूल में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे पर हंगामा मचा हुआ है। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल मैडम नारे को सुनते ही चिढ़ जाती है। मना करने लगती हैं। आरा के मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं ने वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इसको लेकर इनका का कहना है कि स्कूल की प्रिंसिपल (शगुफ्ता परवीन) जब भी हम लोग भारत माता की जय बोलते है तो डांटने लगती हैं। अगर कोई पूजा करके और तिलक लगाकर स्कूल में आ जाए तो उसे पोछ (मिटा) देती है।

‘हंगामा क्यों किया है, मैं नहीं जानती’
स्कूल की प्रिंसिपल शगुफ्ता परवीन का कहना है कि बच्चों ने हंगामा क्यों किया है, मैं नहीं जानती हूं। मैं दो दिनों से छुट्टी पर थी। सोमवार को ही स्कूल आई हूं। लेकिन छुट्टी के दौरान पति को पटना इलाज के लिए ले गई थी। उसी दरम्यान वार्ड पार्षद स्कूल आए थे और मुझे फोन पर इस बात की सूचना दी थी तो मैंने उनसे कहा था कि अभी मैं कुछ नहीं बता सकती। स्कूल आऊंगी तो बात होगी। उन्होंने मुझसे दो ऐसे शिक्षकों को लेकर भी सवाल खड़ा किए थे, जो अपने मर्जी से स्कूल में पढ़ाने आते थे। उसी को जब हमने रोकने का प्रयास किया तो हंगामा खड़ा किया गया है।

शौचलाय वाले वीडियो पर भी सफाई
वही, प्रिंसिपल शगुफ्ता परवीन ने शौचालय की सफाई करने वाले वीडियो को लेकर पीटी टीचर पर ही वायरल करने का आरोप लगाया। प्रिंसिपल ने कहा कि वायरल वीडियो शनिवार की है। लेकिन इस वीडियो को वायरल किया गया था। स्कूल के ही पीटी टीचर ने उसे बनाकर वायरल कर दिया। जानबूझकर उनके छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है।

छात्रा से 500 रुपए मांगने का भी आरोप
मालूम हो कि इसी स्कूल के प्रिंसिपल शगुफ्ता परवीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें बच्चों से पांच सौ रुपए मांगे जा रहे थे। इस मामले पर शगुफ्ता ने कहा कि एक बच्ची पांचवीं क्लास में पढ़ती थी, वो बार-बार मुझसे कहती थी कि मुझे छठी क्लास में कर दीजिए। इस बात पर पीटी टीचर शशिकांत ने मुझे सिखाया था कि लड़की से पांच सौ रुपए मांगने के लिए। अगर मैं पांच सौ रुपए के लिए बोलूंगी तो वो नहीं दे पाएगी।

विवादों में स्कूल का एक टीचर
मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय के पीटी टीचर शशिकांत पाण्डेय का एक कॉमेंट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल किया जा रहा है। जिसमें दो पक्षों को लेकर भड़काऊ बयान है। हालांकि इस मामले में शशिकांत का कहना है कि मेरी ऐसी कोई भी टिप्पणी सोशल मीडिया पर नहीं है। आप लोग इसका जांच करा सकते हैं। इस मामले में डीपीओ ने भी मामले की जांच करने की बात कही है। nbt.com सोशल मीडिया पर वायरल हुए टिप्पणी की पुष्टि नहीं करता है।

प्रशासन करा रहा मामले की जांच
इधर, पूरे मामले में हंगामा होने के बाद इस स्कूल में जांच के लिए पहुंचे डीपीओ रोहित चौरसिया ने बताया कि स्कूल में एचएम (हेडमास्टर) को लेकर बच्चों में विवाद है। जल्द ही हम लोग विवाद को सुलझा लेंगे। शौचालय के वायरल वीडियो की जांच की गई है। सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जांच कराई जाएगी। बीईओ का रिपोर्ट मिला है। उसके आधार पर एचएम पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से शांति बहाल करने की बात कही गई है। पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर विद्यालय में पढ़ाई बाधित है, जिसके कारण छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं।