Prithvi Shaw: मैं रन बना रहा, वजन भी कम किया… टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर छलका पृथ्वी साव का दर्द

Prithvi Shaw Indian Team: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव का बल्ला रन उगल रहा था। वह घरेलू मैचों में गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। इसके बाद भी टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो रही है। पृथ्वी ने इसपर निराशा जताते हुए दिल की बात रखी है।

मुंबई: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने पिछले साल आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर स्टार खिलाड़ियों को आराम मिला, फिर भी साव की टीम में वापसी नहीं हुई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए तूफानी बल्लेबाजी की थी।

टीम में जगह नहीं मिलने पर निराश

पृथ्वी साव ने भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि टीम में जगह नहीं मिलने से निराश हैं। उन्होंने मिड डे से बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका सीरीज में जगह नहीं मिलने पर कहा, ‘मैं निराश हो गया था। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन, यह ठीक है। जब उन्हें (चयनकर्ता) लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वे मुझे खिलाएंगे।’

अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए पृथ्वी साव ने कहा, ‘मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, चाहे वह भारत ‘ए’ के लिए हो या अन्य टीमों के लिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं।’

चाइनीज खाना छोड़ दिया है

पृथ्वी साव ने अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से चाइनीज खाना और कोल्ड ड्रिंग्स छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने वजन घटाने पर काम किया और पिछले आईपीएल के बाद सात से आठ किलो कम किया। मैंने बहुत समय जिम में बिताया, बहुत दौड़ लगाई। किसी भी मिठाई और कोल्ड ड्रिंक को पूरी तरह छोड़ चुका हूं। चाइनीज खाना अब मेरे मेन्यू से बाहर हो गया है।’

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे

11 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी साव मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे। टीम का पहला मुकाबला मिजोरम से है। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान साव ने उसी साल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने उस मुकाबले में शतक भी जड़ा था, लेकिन उसके बाद ही उनका करियर ग्राफ नीचे आया है।