निजी स्कूल वार्षिक फीस और अन्य फंडो के नाम पर अभिभावकों को काफी परेशान कर रहे थे | अब चिंतित अभिभावकों के लिए एक राहत भरी खबर है | शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने निजी स्कूलों को केवल ट्यून्शन फीस वसूलने के आदेश दिए है | उन्होंने निदेशालय और डीसी शिमला को भी इस बारे में निर्देश दिए है | उन्होंने साथ में चेतावनी भी दी है कि अगर कोई भी इन निर्देशों की अहवेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | जिन स्कूलों ने अन्य फंड ले लिए है वह इस फंड को वापिस करेंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं किया है | उन्होंने अभिभावकों को यह आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही फीस को लेकर आवश्यक क़ानून बनाए जाएंगे ताकि स्कूल अपनी मनमानी न कर सकें |
2020-12-16