Priyanka Chahar: बहन प्रियंका चाहर चौधरी की लोगों ने पकड़ी चोरी तो भाई योगेश ने दी सफाई, कहा- अब खुशी हो रही

बिग बॉस 16 की पॉप्युलर कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी का हाल ही में एक वीडियो भयंकर वायरल हुआ था। इसमें वह अपने भाई-बहन के आर्मी में होने का जिक्र कर रही थीं। लोगों ने इसी बात को शनिवार का वार एपिसोड से जोड़ते हुए उनकी आलोचना शुरू कर दी थी। अब उनके भाई ने सच बताया है।

priyanka chahar choudhary
प्रियंका चाहर चौधरी।

हमेशा खुद को सही कहने वाली ‘उडायरियां’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों बिग बॉस 16 में अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं। सबके मुद्दों में अपनी नाक घुसाने वाली इस एक्ट्रेस को ‘सच्चाई की मूरत’ कहा जाता है। लेकिन जब इनका एक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इनकी बघिया उधेड़कर रख दी। जब चारों तरफ उनकी भद्द पिटने लगी तो बचाव में भाई योगेश उतर आए। उन्होंने ट्विटर पर सफाई दी। क्या कहा, आइए बताते हैं।

दरअसल, प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें वह अपनी बहन का जिक्र कर रही थीं। बता रही थीं कि उनकी बहन आर्मी में है। जबकि शनिवार का वार एपिसोड में उन्होंने अपनी बहन के बच्चों को पढ़ाने की बात कही थी। अब इसी दोनों बातों को लोगों ने पकड़ लिया और इनरी रेल बना दी। ट्विटर पर लोगों ने इन्हें ‘झूठा’, ‘दोगला’, ‘ढोंगी’ और न जाने क्या-क्या कह दिया। इसके बाद इनके भाई ने हमेशा की तरह बचाव किया और सच बताया।

प्रियंका चाहर के भाई की सफाई

योगेश चाहर ने बहन Priyanka Chahar Choudhary के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- हम 6 भाई-बहन हैं। मैं सबसे छोटा हूं। इसके बाद मनीषा दीदी, सुमन दीदी, परी दीदी, प्रीति दीदी और विकास हैं। सुमन दीदी, प्रीति दीदी और विकास आर्मी में हैं। यहां प्रियंका दीदी हमारी बड़ी बहन मनीषा दीदी का जिक्र कर रही हैं। जो कि अपने पति से कुछ साल पहले ही अलग हुई थीं। सफाई देकर खुशी हो रही है। परी दीदी को मेरा खूब सारा प्यार।

प्रियंका चाहर चौधरी का पुराना वीडियो वायरल

प्रियंका चाहर चौधरी ने ‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यु में बहुत समय पहले कहा था- ‘मैं आज एक्टर नहीं होती तो मैं पक्का आर्मी में ही जाती। मेरी बहन भी आर्मी में। भाई भी आर्मी में। उनको देखकर कई बार लगता है कि हाय कितनी अच्छी लाइफ है। शॉर्टेड। में बहुत खुश हूं यहां।’ वीडियो में आगे वह बहन के बच्चों की पढ़ाई का जिक्र करती हैं। कहती हैं- ‘बहन के बच्चों की अच्छे स्कूल में पढ़ाई करवानी है क्योंकि वह ज्यादा कमा नहीं रही हैं। वह मुश्किलों का सामना कर रही हैं, इसलिए जो मुझे एक्सपोजर नहीं मिला, मैं वो उन्हें देना चाहती हूं।’