प्रियंका गांधी और राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार की अग्निपथ योजना की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है? प्रियंका गांधी ने लिखा है- सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ लग रही है? युवा कह रहे हैं कि ये 4 साला नियम छलावा है. हमारे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं. सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर न कोई चर्चा, न कोई गंभीर सोच-विचार. बस मनमानी?

मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना में कम अवधि की नियुक्तियों को लेकर अग्निपथ योजना की घोषणा की है. इस योजना का ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किया. लेकिन इसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट पर इस पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने लिखा है- जब भारत की सेना दो मोर्चों पर ख़तरे का सामना कर रही है, अग्निपथ योजना हमारी सशस्त्र सेना की प्रभावशीलता को कम करती है. बीजेपी की सरकार को हमारी सेना के सम्मान, परंपरा, वीरता और अनुशासन से समझौता करना बंद करना चाहिए.